जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 107वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण का कार्यक्रम काको प्रखंड के उत्तरसेरथू गांव स्थित शिवम वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख को मंत्र चादर एवं सद्साहित्य देकर सम्मानित किया गया।पौधरोपण के पूर्व

गायत्री मंत्र का सस्वर उच्चारण किया गया तत्पश्चात पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित काको प्रखंड प्रमुख उषा कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम में जो परिवर्तन दिख रहा है वह पर्यावरण के असंतुलन का प्रभाव है।अगर समय रहते पेड़ों को नहीं बचाया गया तो हर तरफ हाहाकार मच जाएगा तथा मनुष्य एवं जीव-जंतु सभी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा,इसलिए हम सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए।वृक्षारोपण समय की माँग है,युग धर्म है।जिले वासियों से अनुरोध है कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण को आंदोलन के रुप में आत्मसात कर इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण करें। गायत्री परिवार के द्वारा चलाया जा रहा वृक्षारोपण अभियान जिले को हरा-भरा बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर रंगेश कुमार, बचन देव कुमार, कुमार श्रीकांत, श्यामनारायण कुमार,हरि जी,कौशल कुमार,रंगनाथ शर्मा,शंकर कुमार,भारती जी,नीतीश कुमार,गोपी कृष्ण, स्वाति कुमारी,विनोद कुमार,उपस्थित थे।