तजा खबर

नाच देखने को लेकर हुए झगड़ में युवक गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर

जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट

जहानाबाद जिला के काको थाना के लांजो गांव में नाच के दौरान हुआ विवाद, एक युवक के साथ की गई मारपीट घायल युवक को लाया गया जहानाबाद सदर अस्पताल। बतादे कि जहानाबाद के काको थाना के लांजो गांव में नाच देखने के दौरान उत्पन्न विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जो एक पक्ष के एक युवक गंभीर रूप से हुई घायल, कि उन्हें इलाज के लिए लाया गया जहानाबाद के सदर

अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना के संबंध में घायल युवक जितेन्द्र कुमार ने बताया है कि उनके गांव में ओलियाचक से बारात आई हुई थी। उनके भाई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी, जब वह अपने भाई को बचाने गया तो भाई को छोड़कर उनपर 4,5 की संख्या में उनपर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया गया है।

175 thoughts on “नाच देखने को लेकर हुए झगड़ में युवक गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *