तजा खबर

गलत भाषा एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अंबा पुलिस पर पूर्व प्रधानाध्यापक ने लगाया आरोप, घटना दुर्भाग्य पूर्ण तथा जांचोपरांत हो करवाई: अजय, पूर्व प्रधानाध्यापक का आरोप बेबुनियाद: थानाध्यक्ष

अंबा खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के अंबा निवासी व पूर्व प्रधानाध्यापक शंभू राम ने 16 जुन (शुक्रवार) को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार तथा एसआई प्रशिक्षु सुमित सुमन द्वारा गलत भाषा एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का शिकायत करते हुए करवाई करने की मांग की है। पूर्व प्रधानाध्यापक शंभू राम द्वारा पुलिस अधीक्षक

को दिए गए आवेदन का छाया प्रति मीडिया को भी उपलब्ध कराया है। आवेदन में उल्लेख है की मेरा घर अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर के पास है घर के निचले तल्ला में एक हॉल गाड़ी लगाने हेतु एवं दो कमरा है घर के ऊपरी तल्ला में हम सब परिवार रहते है। कभी कभी बाहर से सतबहिनी मंदिर में शादी विवाह के लिए बाहर से आने वाले लोग हमारे निचले तल्ला को ठहरने के लिए कमरा लेते है और 12 जुन को

शादी विवाह के अवसर पर कुछ लोग ठहरे हुए थे। रास्ते में आने जाने के क्रम में 13 जून को करीब 3.10 AM में दो समूहों के बीच बात विवाद कुछ मनचले लड़को में हो गया जिसकी सूचना पुलिस गस्ती दल अंबा थाना को दी गई थी। फलस्वरूप गस्ती दल घटना स्थल पर पहुंची तब तक मनचले युवक फरार हो गए थे और स्थिति सामान्य हो गया था गस्ती दल के नेतृत्व कर रहे प्रशिक्षु एसआई पूर्व प्रधानाध्यापक से मकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात पूछा जिस पर प्रधानाध्यापक शंभू राम ने बताया की सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है तब उन्होंने प्रधानाध्यापक शंभू राम पर भड़क गए और गलत भाषा का प्रयोग एवं जाति सूचक भाषा का इस्तेमाल करते हुए थाना आने का आदेश दिए। जब शंभू राम अपने कुछ शाहपथियो के साथ जब अंबा थाना पहुंचे तो वहां भी थानाध्यक्ष रमेश कुमार के द्वारा पूर्व प्रधानाध्यापक शंभू राम को असोभनीय तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए इस संबंध मे कांग्रेस दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व कुटुंबा विधायक राजेश राम के स्थानीय प्रतिनिधि अजय राम ने घटना का कड़े शब्दो में निंदा की है तथा उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानाध्यापक शंभू राम एक सामाजिक तथा प्रतिष्ठित व्यक्ति है यदि इन्हें पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया है तो इसे अविलंब वैज्ञानिक एवं तकनीकी जॉच होना चाहिए और जांचोपरांत करवाई की मांग किया है। इस मामले में जब अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानने का प्रयास किया गया तो थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने प्रधानाध्यापक शंभू राम के द्वारा लगाए गए आरोपो का बेबुनियाद व झूठा बताया।

161 thoughts on “गलत भाषा एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अंबा पुलिस पर पूर्व प्रधानाध्यापक ने लगाया आरोप, घटना दुर्भाग्य पूर्ण तथा जांचोपरांत हो करवाई: अजय, पूर्व प्रधानाध्यापक का आरोप बेबुनियाद: थानाध्यक्ष”

  1. скачать мостбет [url=maksipolinovtsu.forum24.ru/?1-1-0-00000194-000-0-0-1742815870]maksipolinovtsu.forum24.ru/?1-1-0-00000194-000-0-0-1742815870[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *