जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद के कनौदी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आई महिला की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है। घटना के बाद अस्पताल कर्मी फरार है। जानकारी के अनुसार यह घटना कनौदी स्थित संजीवनी इमरजेंसी अस्पताल में 15 जून का है। जानकारी के अनुसार महिला अस्पताल में प्रसव

कराने आई थी लेकिन डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही बरते जाने की वजह से गलत तरीके से प्रसव कराया गया फल स्वरुप महिला की हालत बिगड़ने लगी तब आनन-फानन में महिला को पीएमसीएच रेफर किया गया और रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। पुलिस अस्पताल पहुंचकर हंगामे को शांत कराया तथा मामले की जांच में जुट गई है।