अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया तथा महुआ शराब 51.44ली०, विदेशी शराब 18ली०के अलावे एक कार तथा एक बाइक बरामद किया गया। एक

अन्य जानकारी के अनुसार जम्होर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल व एक देशी कट्टा के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है। वाहन चेकिंग तथा शमन के 14500

नगद राशि वसूला गया है। तथा शमशेर नगर पैक्स गोदाम से अनाज चोरी मामले में प्रभु पासवान तथा सुरेन्द्र पासवान को गिरफ्तार पुलिस द्वारा कर लिया गया है।