अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने कहा है कि आगामी 15 जुन ,23 को महागठबंधन के सातो दलों के द्वारा बिहार भर के सभी प्रखंडों पर केंद्र सरकार के नौ साल के नाकामियों पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। उसी के आलोक में औरंगाबाद जिला के ग्यारहो प्रखंडों में धरना प्रदर्शन के माध्यम से ये बताया जाएगा कि किस तरह मोदी सरकार

द्वारा किस तरह संविधान को बदलने की साज़िश की जा रही है,किस तरह देश भर में बेतहाशा वेरोजगारी बढ़ रही है, कमर तोड़ महंगाई से जीना मुश्किल हो गया है, संप्रदायिक तनाव पैदा कर धुर्वीकरण की राजनीति हो रही है, किसानों, जवानों, पहलवानों के उपर किस तरह लाठियां बरसाई जा रही है,अडानी-अंबानी के हाथों औने पौने दाम पर देश के परिसंपत्तियों को किस तरह बेचा जा रहा है। यानी कुल मिलाकर केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा महां संखनाद बिहार की धरती से होने वाला है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। तथा देश में संवैधानिक मुल्यों की रक्षा हेतु एक लोक कल्याणकारी सरकार का गठन हो सके। डॉ पासवान ने कहा है कि महागठबंधन में सामिल सभी सातो पार्टियां जिसमें राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस पार्टी, भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम तथा हम सेकुलर के जिला एवं प्रखंड, पंचायत स्तरीय सभी नेता कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में आम जन सामिल होंगे।