जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद के धानाडिहरी गांव के समीप आज एक भीषण हादसा हुआ। जिसमें निवारी लदे एक टा टा मैजिक वैन में भीषण आग लगने से जलकर राख हो गया। गनीमत यह हुई की टा टा मैजिक वैन से समय रहते।ड्राइवर और खलासी किसी तरह कुद कर जान बचाई। घटना के संबंध में

जानकारी देते हुए ग्राम पचासी निवासी टा टा मैजिक के ड्राइवर शंभु कुमार ने बताया कि हम नेवारी लोड कर किसी पार्टी को पहुचाने जा रहे थे। तभी देखा कि धानाडिहरी के समीप नेवारी में भीषण आग पकर लिया है। जिसके बाद किसी तरह हम और हमारे साथ वैठा खलासी कुद कर अपनी जान बचाई। जबकि आग बुझाने का कोई उपाय न होने से हम गाङी को धू धू कर जलते देखते रह गए।,