अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड में लोहिया स्वक्षता मिशन अभियान के तहत बर्ष 2022-23 में अभी तक 2066 शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा 1411 लाभुकों को पैसा का भुगतान भी कर दिया गया है। उक्त जानकारी लोहिया स्वक्षता मिशन के प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में औपचारिक

मुलाकात में दिया। प्रखंड समन्वयक ने बताया कि प्रारंभ में 1910 शौचालय निर्माण का चालू वित्त वर्ष में लक्ष रखा गया था जिसे आवश्यकता समझते हुए 800 यूनिट बढ़ा दिया गया है। प्रखंड समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बा पंचायत में 191, बैरांव में 117, बलिया में 72, भरोंधा में 112, दधपा में 151, डुमरी में 146, डुमरा में 69, घेउरा में 151, जगदीशपुर में 68, कर्मा बसंतपुर में 106, कुटुम्बा में 99 , मटपा में 80, परता में 92, पीपरा बगाही में 80, रिसियप में 81, संडा में 92, सूही में 96, तेल्हारा में 165, वर्मा पंचायत में 109 शौचालय निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।