तजा खबर

मदनपुर के लाल गलियारा में 51दिनो से चल रहा है किसानों का आंदोलन

मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें ‘अभियान के तहत 7 जुन 2023 को 51वां दिन भी धरना जारी रहा । मालूम हो कि मदनपुर प्रखण्ड अंतर्गत सिरौंधा गांव के बधार में उत्तर कोयल नहर के पिंड पर विगत 18 April 2023 से ही किसान , मजदूर एवं जनहितैषी लोग कैम्प किए हुए हैं । धरना सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि गाद सफाई

कार्य का टेंडर प्रक्रिया फाइनल होने के बाद कार्य शुरू होने का इंतजार किसान वेसब्री से कर रहे हैं । किसान जहां एक ओर खुश नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कार्य शुरू न होने से अंदर ही अंदर आक्रोशित भी हो रहे हैं ,कारण कि बरसात माथे पर है । इधर ठेकेदार का कहना है कि आज से कल तक मशीन आ जाएगा और गाद सफाई कार्य शुरू कर दिया जाएगा । धरना सभा को संबोधित किए- साथी देवलाल सिंह पूर्व मुखिया , जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया , गिरजेश यादव , अशोक कुमार , धनेश यादव , राम प्रवेश सिंह, महेंद्र यादव , महेंद्र मांझी ‌, नागेश्वर ‌मांझी , उपेंद्र यादव , सुरेश प्रसाद विद्यार्थी , मुना प्रसाद , विनय सक्सेना ,शिवन शर्मा , राम विजय यादव आदि । धरना सभा की अध्यक्षता साथी नंदलाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनंदन शर्मा किए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *