जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के कुल 30 अलग अलग शराब ठिकानो पर की छापेमारी, जिसमें 7 महिलाओं सहित कुल 25 आरोपियों को किया गिरफ्तार आपको विस्तार से बताते चले कि जिले के एसपी दिपक रंजन के निर्देशा अनुसार उत्पाद विभाग के टिम के द्वारा

जिले के कुल 30 अलग अलग शराब के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए कुल 25 लोगों को गिरफ्तार कियाहै। मामले के जानकारी देते हुए उत्पाद अधिक्षक नित्यानंद राय

ने बताया है। कि छापेमारी में कुल 34 लीटर देशी चुआई गई शराब को जपत किया गया है। जब कि कुल 6185 किलो ग्राम जाबा महुआ को विनष्ट किया गया है । तो वही कुल गिरफ्तार 25 लोग में से 7 महिलाएँ भी शामिल हैं। जिस पर आगें कि करवाई जारी है।