जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद के शहवाजपुर गांव के पास एन एच पर भूमि अधिग्रहण शहवाजपुर गाँव के पास सोमवार को दोपहर में कार्य को रोका काफी समय से मुआवजे की माँग कि जा रही थी उनकी मांग पुरी नहीं होने के कारण नाराज ग्रामीण ने अचानक एकाएक काफी संख्या में शहवाजपुर गाँव के पास इकट्ठा हुए और काम को पुरी तरह से रोकबा दिया, इस मौके

पर नाराज ग्रामीण को कहना है कि एन एच निर्माण कार्य को लेकर हमारे भुमि को अधिग्रहण कर लिया गया था लेकिन अभि तक उचित मुयाबजा नहीं मिला है हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अभी तक कोमेरसिएल रेट के हिसाब से हमे मुयाबजा नहीं मिल रहा है पिछले काफी समय से मुयाबजे कि माँग कर रहे थे जिससे हमारी बात नहीं सुनी जा रही थी जिससे हम आज पूरी तरह से काम को रोकने का फैसला किया है जबतक हमे उचित मुयाबजा नहीं मिलेगी तब तक हम आगे का काम नही होने देंगे और सरकार से हम माँग करते है कि हमे उचित मुआवजा सुलझाने के लिए जिले से जिला प्रशासन की टिम ग्रामीणों से बात कर रहे है!