अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला के बारुण पुलिस और मद्दनिषेध विभाग द्वारा छापेमारी में एक ट्रक से 432 ली०देशी शराब बरामद किया गया है तथा मामले में दो नाबालिग सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए

गए ऑपरेशन में हत्या, पुलिस पर हमला, शराब एवं अन्य गंभीर आरोपों में 41लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 420ली०स्प्रिट , 432ली०देशी शराब, 1.5ली०बिदेशी शराब, एक ट्रक एक पीकअप,एक बाइक, पांच ट्रैक्टर सहित 500घन फिट बालू जप्त किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है।