मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें ‘ अभियान के तहत आज 04 जुन 2023 को 48 वां दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रहा । मालूम हो कि मदनपुर प्रखण्ड अंतर्गत सिरौंधा गांव के बधार में उत्तर कोयल नहर के पिंड पर विगत 18 अप्रैल 2023 से ही उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य करने हेतु किसान, मजदूर एवं उनके जनहितैषी साथी लोग कैम्प किए हुए हैं । धरना सभा को

संबोधित करते हुए मोर्चा के सचिव सह गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद साथी बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मोर्चा के बैनर तले बीते दस महीने से धारावाहिक धरना प्रदर्शन , किसान महापंचायत ,बी० डी० ओ० से लेकर राष्ट्रपति तक ज्ञापन सौंपना , नहर विभाग के कार्यालय औरंगाबाद, गया से लेकर पटना तक शिष्टमंडल वार्ता करना आदि प्रक्रिया अपनाने के साथ – साथ 48 दिनों के लगातार धरना का प्रतिफल हुआ है कि उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य करने हेतु टेंडर फाइनल हो गया है । अब इंतजार है कि श्री राम कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य यथाशीघ्र शुरू हो। मोर्चा के साथियों ने शुरू से नारा लगाया है कि ” जब तक गाद कोड़ेंगे नहीं ,तब तक नहर छोड़ेंगे नहीं ।” आज भी मोर्चा इस बात काबिज है । धरना सभा को संबोधित किए – साथी देवलाल सिंह पूर्व मुखिया , गिरजेश यादव, अशोक कुमार , धनेश यादव , उपेंद्र कुमार , ब्रजेश कुमार , जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया , ब्रह्मदेव यादव ,एल० के० बिंदु, राम प्रवेश सिंह , महेंद्र यादव , सुनील पासवान ,मुना प्रसाद , किशोरी मोहन , महाराज यादव , कपिल कुमार , मिथलेश पासवान , अजय प्रसाद चौरसिया , वशिष्ठ विश्वकर्मा , संजय यादव , जयनंदन चौरसिया आदि । धरना सभा की अध्यक्षता साथी नंदलाल सिंह जी एवं धन्यवाद ज्ञापन साथी जयनंदन शर्मा जी किए ।