जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद जिला के घोसी थाना परिसर मे शनिवार को आयोजित जनता दरबार में तीन मामलो का हुआ निष्पादन जनता दरबार में घोसीअंचलाधिकारी अरबिंद कुमार चौधरी के अध्यक्षता में भुमि सम्बंधी विवादों के निपटारे हेतु

जनता दरबार का आयोजन किया गया था। इस मौके पर पुराने एवं नए मामलों में से तीन मामले का निष्पादन हुआ, वही शेष मामले को अगले शनिवार को सुनवाई के लिए रखा गया है। वही इस मौके पर , ए एस आई दिलीप पासवान भी उपस्थित थे।