संवाद सूत्र देव खबर सुप्रभात
03 जून को 29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी श्री टी राजेश पॉल के निर्देशानुसार ,”ए ” समवाय भलुआही में मिडिल स्कूल कर्मा के बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी भालुआहि कैंपस का भ्रमण कराया गया जिसमे बच्चों को आधुनिक हथियारों से अवगत कराया गया व उन्हें CAPF में भर्ती होने के लिए प्रक्रिया को बताया गया lभालुआही कैंप के कम्पनी कमांडर श्री रवि कुमार ने एसएसबी के कार्यशैली तथा

जवानों के रहन सहन तथा खान पान व प्रतिदिन की दिनचर्या से भी अवगत कराया गया l उन्हें यह भी बताया गया कि हम किसी भी परिस्थिति में सहायता करने के लिए हमेशा तैयार है कोई भी समस्या होती है तो हमे अवगत कराएं l इस भ्रमण में 40 की संख्या में बच्चे व 2 अध्यापक सम्मिलित थे l इस भ्रमण के मुख्य उद्देश्य बच्चो को देश के प्रति देशभक्ति और देश की सेवा करने का जोश दिलाना था और फौज के प्रति जागरूक करना था l