मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर प्रखंड के सिरोंधा में लगातार 46 वां दिन भी धरना जारी रहा। धरना पर डटे किसानो ने कहा कि हम अपने एक सूत्री मांगों के फुर्ती तक अपना धरना जारी रखेंगे और इसके लिए हम सभी किसान तैयार हैं तथा गाद सफाई कार्य करवाने खातिर नहीं छोड़ा जाएगा कोई कोर कसर । बताते चलें कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान

स्वयं करें ‘ अभियान के तहत आज 02जुन 2023 को 46वां दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रहा । मालूम हो कि मदनपुर प्रखण्ड के सिरौंधा गांव के बधार में उत्तर कोयल नहर के पिंड पर विगत 18 अप्रैल 2023 से उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य करने हेतु किसान कैम्प किए हुए हैं । लू, लहर , आंधी , वर्षा , तुफान , हिंसक जानवर और विषधर जीव जन्तुओं का सामना करते हुए किसान जंगल में पहाड़ों के बीच रहकर धरना कार्यक्रम में जमें हुए हैं और अपनी मांग ” उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य यथाशीघ्र शुरू करो ” को बुलंद कर रहे हैं , परंतु टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के वाबजूद नहर विभाग के पदाधिकारी यह कन्फर्म नहीं कर रहे हैं कि गाद सफाई कार्य कब शुरू किया जाएगा । ऐसे असमंजस की स्थिति में किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है । मोर्चा के सचिव सह गुरारु जिला पार्षद साथी बालेश्वर प्रसाद यादव ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य नहर विभाग जितना जल्द हो सके शुरू करे , अन्यथा मोर्चा के बैनर तले मगध के किसान किसी भी पैमाने पर संघर्ष के लिए तैयार हैं , इस संघर्ष में हम कोई कोर कसर छोड़ने नहीं जा रहे हैं । इसलिए नहर विभाग के पदाधिकारी इस बात को गंभीरता से लें । धरना सभा को संबोधित किए – साथी अशोक यादव , गिरजेश यादव , देवलाल सिंह , उपेंद्र कुमार ,एल० के० बिंदु ,मुना प्रसाद , रामाशीष कुमार प्रतिनिधि जिला पार्षद कोंच दक्षिणी , बिरेंद्र कुमार राजद नेता , सत्येन्द्र यादव ,राम विजय यादव ,राम प्रवेश सिंह , जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया , जुगल यादव , विनय सक्सेना , रामानुज कुमार , अरुण कुमार , सुरेश यादव , रामजी चौधरी आदि । धरना सभा की अध्यक्षता साथी नंदलाल सिंह जी एवं धन्यवाद ज्ञापन साथी जयनंदन शर्मा जी किए ।