अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों से मई माह में हजारों लीटर शराब बरामद किया गया वहीं हजारों सीएफटी बालू व कई वाहन जप्त किया गया तथा 727 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया मई माह में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में

चलाए गए विशेष पुलिस अभियान से उक्त उपलब्धि हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा 1 जून को जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार हत्या मामले में 8, पुलिस पर हमला मामले में 33, हत्या के प्रयास मामले में 33, एसटी एसटी मामले में 19, डकैती मामले में 1, लूट मामले में 3, अवैध खनन मामले में 46, नक्सल कांड में 1, नक्सल कांड मामले में आत्मसमर्पण 1, विविध कांडो में 61, शराब मामले में 300, अजमानतीय वारंट में 221, को गिरफ्तार किया गया वहीं वाहन जांच व समन की राशि 513000 रुपया वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड में उल्लेख है कि 8020 सीएफटी बालू, ट्रक 11, 2830 सीएफटी गिट्टी, ट्रैक्टर 63, मोटर साइकिल 48, जेसीबी 1, टेम्पु 3, चार चक्का वाहन 9 जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिले में अपराधियो, शराब एवं बालू के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।