मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें ‘ अभियान के तहत आज 01 जून 2023 को 45 वां दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रहा । ज्ञातव्य है कि मदनपुर प्रखण्ड के सिरौंधा गांव के बधार में उत्तर कोयल नहर के पिंड पर विगत 18 अप्रैल 2023 से उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई

कार्य करने हेतु दस प्रखण्ड के किसान कैम्प किए हुए हैं । नहर विभाग के पदाधिकारीगण नहर में जमें गाद सफाई कार्य कब शुरू करवाएंगे , यह कन्फर्म नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मोर्चा के लोग शीघ्र ही बड़ा कदम उठाने की बात सोंच रहे हैं । उक्त बातें धरना सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद यादव जिला पार्षद गुरारु उत्तरी ने कहा । धरना सभा को संबोधित किए – साथी जयनंदन शर्मा, अशोक यादव , जुगल यादव ,एल० के० बिंदु , रमेश यादव ,ललन सिंह,अनोज कुमार , गिरजेश यादव , उपेंद्र यादव , विनय सक्सेना , मुना प्रसाद आदि । धरना सभा की अध्यक्षता साथी जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया एवं धन्यवाद ज्ञापन साथी देवलाल सिंह पूर्व मुखिया किए ।