अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदाता बिजली ग्रीड से संचालित होने वाले महाराजगंज फीडर का आए दिन जर जर स्थिति और अघोषित बिजली कटौती के लिए चर्चा में बना रहता है लेकिन इन दिनों महाराजगंज फिडर का चर्चा ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं में असंतोष और आक्रोश का उबाल बढ़ा रहा है। जो कभी भी सड़क पर उतर सकता है। बता दे की भीसन गर्मी तथा पेयजल संकट से नागरिक व

पशुधन अस्त व्यस्त हो रहे हैं इस बीच महाराजगंज फिडर के जर जर इस कदर पहुंच चुका है की बिजली कब आयेगी और कब जाएगी यह तो ईश्वर भी नहीं जानते है। विभाग एवं सरकार के 24 घंटा निर्वाध बिजली आपूर्ति करने का दावा का आलम यह है की 24 मिनिट भी कंटिन्यू बिजली नहीं टिक पा रहा हैं और उमस भरे गर्मी, जल संकट ऊपर से बिजली का आंख मिचौली के कारण लोगों का सांस ठहरने लगा है तथा जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। उल्लेखनीय है की यह क्षेत्र भीषण सुखाड़ के चपेट में है जिस कारण जल स्तर काफी नीचे चला गया है फलस्वरूप घरों में लगे चपाकल, समरसेबल जवाब दे चुका है और ग्रामीण व पशुधन बूंद बूंद पेयजल के लिए तरस रहे हैं। इस स्तिथि में मात्रा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना पर निर्भर है लेकिन बिजली के आंख मिचौली के वजह से नलजल योजना भी ग्रामीणों को प्यास बुझाने में असमर्थ साबित हो रहा है। साथ ही पशुधन भी काफी प्रभावित हो रहे है। ग्रामीणों का आरोप है की जब इसकी जानकारी के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा रहा है तो अधिकारी कॉल रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते इसकी शिकायत जब ग्रामीणों के द्वारा खबर सुप्रभात कार्यालय प्राप्त होने पर खबर सुप्रभात प्रतिनिधि अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करते है तो सिर्फ आश्वासन मिलता है लेकिन स्तिथि दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहा है।