मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
44 वां दिन भी धरना रहा जारी । किसानों का आक्रोश कभी भी सड़क पर विकराल रूप ले सकता है । बताते चलें कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें ‘ अभियान के तहत आज 31 मई 2023 को 44 वां दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रहा । धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम सभी किसान इंसान हैं और इंसान के सब्र का बांध जब टूटता है तो वह विकराल रूप

धारण करता है और तब दुनियां की ऐसी कोई शक्ति नहीं, जो उसे आगे बढ़ने से रोक ले । सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि रोहन नक्षत्र चल रहा है जो बरसात का शुरुआती नक्षत्र माना जाता है फिर भी सरकार की ओर से नहर में जमें गाद सफाई कार्य शुरू करने की निश्चित तिथि नहीं बताई गई है, इससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी सड़क पर विकराल रूप धारण कर सकता है । धरना सभा के दौरान गायक साथी एल० के० बिंदु जी को मोर्चा के उपाध्यक्ष साथी देवलाल सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । धरना सभा को संबोधित किए – साथी जयनंदन शर्मा , गिरजेश यादव , अशोक यादव , उपेंद्र कुमार , जुगल यादव , अर्जून चौधरी ,मुना प्रसाद आदि। धरना सभा की अध्यक्षता साथी जितेंद्र यादव किए एवं धन्यवाद ज्ञापन साथी देवलाल सिंह जी किए ।