अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
आज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय10+2 ,बैजा बिगहा में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एयरक्राफ्ट व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत,विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों व शिक्षकों को शपथ दिलाया गया।इस सभा

का संचालन बीके करण भाई ने किया।बीके दिनेश भाई ने कहा कि नशा नाश का द्वार है।ब्रह्माकुमारीज द्वाराअम्बा सेन्टर द्वारा राजयोग मैडिटेशन सिखाये जाने की जानकारी और उससे नशा मुक्त होने के विषय मे जानकारी दिया गया।अम्बा सेन्टर के बेबी बहन ने स्वयं परिवर्तन से विश्व परिवर्तन की बात बताई।अम्बा सेन्टर के बबली बहन ने अपनी आत्मानुभूति सुनाई व पांच विकार काम,क्रोध,लोभ,मोह औऱ अहंकार को रावण की संज्ञा देते हुए इससे दूर रह कर शिव बाबा से योग लगाने की बात बतलाई।इस कार्यक्रम के अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से लगभग भारत मे 7 लाख लोगों की मौत व इसके धुआं से 6लाख लोग हर वर्ष मृत्यु को प्राप्त करते है।भारत सरकार एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का लाभ लेकर व्यसन मुक्त जीवन अपनानी चाहिए।विद्यालय के मुख्य शिक्षक विनय कुमार ने इस कार्यक्रम हेतु धन्यवाद के साथ ही आभार व्यक्त किया।