अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
29 मई को दाउदनगर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 12 लीटर विदेशी शराब एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद/जप्त किया गया है। साथ ही अभियुक्त 1. राजीव कुमार उर्फ दिनेश एवं 2. नन्द किशोर

कुमार उर्फ सुखला को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है, खुदवां थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 07 लीटर देशी महुआ शराब एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद/जप्त किया

गया है। साथ ही अभियुक्त 1. सुधीर दास को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है। इसके अलावे औरंगाबाद जिले में चलाए गए पुलिस अभियान में 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब सहित बाइक जप्त किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रेस नोट जारी कर दी गई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार लूट कांड मामले में 1, हत्या के प्रयास मामले में 1, मध निषेध मामले में 5, अजमानतीय वारंट मामले में 2 को गिरफ्तार किया गया है। और अजमानतीय वारंट निष्पादन 2 तथा महुआ शराब 12 ली०, बाइक 1 जप्त किया गया है। वाहन जांच एवं शमन की राशि 27000 रूपये वसूला गया है।