औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के शख्त आदेश से जिले में अवैध शराब एवं बालू कारोबारियों के अलावे अपराधियों को पसीना छुट रहा है। आए दिन जिले में अवैध शराब एवं बालू कारोबारियों तथा अपराधी पुलिस

के हत्थे चढ़ रहा है। दो दिन पूर्व जम्होर पुलिस द्वारा थोक मात्रा में विदेशी शराब तथा एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था पुनः 26मई को रात्रि में जम्होर पुलिस द्वारा शराब के साथ एक बाइक को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जम्होर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 7.56 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद/जप्त किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।