मदनपुर खबर सुप्रभात समाचार सेवा
उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें ‘अभियान के तहत आज 27 मई को 40 वां दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रहा । धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार के नियत पर संदेह हो रहा है ,कारण कि 25 मई को उत्तर कोयल नहर में जमें गाद

सफाई कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है फिर भी गाद सफाई कार्य शुरू करने की तिथि घोषित नहीं किया गया है , अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है । इससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है । ऐसे में मोर्चा के साथी शीघ्र ही एक बड़ा कार्यक्रम तय करेंगे और सरकार को ससमय गाद सफाई कार्य शुरू करने के लिए मजबूर करेंगे । धरना सभा को संबोधित किए – मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनन्दन शर्मा, उपाध्यक्ष साथी जितेन्द्र यादव, धनेश यादव , एल० के० बिंदु , कोषाध्यक्ष साथी उपेन्द्र यादव , उपकोषाध्यक्ष साथी देवलाल सिंह, उपसचिव साथी अशोक यादव, सक्रिय साथी मुन्ना प्रसाद , राम प्रवेश सिंह , अजीत यादव , सुनील पासवान, सुरेश यादव , सखीचंद मांझी , दिलीप कुमार , डा० रिकी कुमार आदि । धरना सभा की अध्यक्षता साथी नंदलाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन साथी बालेश्वर प्रसाद किए।