अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुम्बा भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रविण गुप्ता ने बिजली के जर्जर व्यवस्था पर गंभीर असंतोष ब्यक्त करते हुए सभी माननीय जनप्रतिनिधि, श्रीमान विद्युत अधीक्षण अभियंता,विद्युत कार्यपालक अभियंता व सभी आदरणीय पत्रकारों को ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा कि अम्बा pss, बैरांव pss व जमुआ pss के बिजली समस्या के तरफ ध्यान आकृष्ट कराना चाहूँगा।सबसे पहले औरंगाबाद ग्रिड से उपरोक्त तीनो pss के लिए अलग अलग केबल से 33000v बिजली का सप्लाई होता था।अभी भी सारा स्ट्रक्चर वैसे ही खड़ा है,लेकिन मामूली खराबी के कारण अब 33000v

बिजली का सप्लाई तीनो pss को एक ही केबल से किया जा रहा है।उस समय तत्काल बिजली मुहैय्या कराने के लिए किया गया था,लेकिन विगत कई वर्षों से ऐसे ही चल रहा है।अब समस्या होना आम बात होगी क्योंकि तीन तीन pss को एक ही केबल से सप्लाई हो रहा है किसी भी pss में फॉल्ट होगा तो तीनो pss का लाइन बंद हो जाता है।आम बिजली उपभोक्ता के साथ ही विभाग के निचले स्तर के कर्मचारी,लाइनमैन भी इससे परेशान रहते हैं,और अधिकारी लोग कॉल नही रिसीव करते हैं।ये कोई एक दिन की समस्या नहीं है,इसका निदान यही है कि 33000v का केबल सभी pss का अलग अलग होना चाहिए जैसे पहले था।
अब 11000v अम्बा pss में भी वही समस्या है।अम्बा pss में चार फीडर है रिसिअप,महराजगंज,निरंजपुर व टाउन फीडर।पहले चारो फीडर का अपना अपना केबल से सप्लाई भी होता था,लेकिन टाउन फीडर का ब्रेकर खराब होने पर इसे निरंजपुर फीडर के साथ टेम्पररी जोड़ा गया था,जो विगत कई वर्षों से वैसे ही चल रहा है।दिक्कत इसमें ये है कि कंबाइन करने से एक क्षेत्र में फॉल्ट होने पर दूसरे क्षेत्र का भी बिजली बाधित हो जाती है या रिपेरिंग वर्क किसी एक क्षेत्र में करने पर पूरे क्षेत्र का बिजली काटनी पड़ती है।
आप सबों से करबद्ध प्रार्थना है कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान कराया जाय।