रणजीत कुमार खबर सुप्रभात
नालन्दा जिला के हरनौत प्रखण्ड के हरनौत बाजार में 1 जून 2023 से 4 जून 2023 तक 108 कुंडीय गायत्री नवचेतना जागरण महायज्ञ का आयोजन होना है, अनुष्ठान के लेकर गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ स्थल परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता जिला प्रतिनिधि हरिहर प्रसाद ने की, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगो के बीच विभागों का बटवारा किया गया, अध्यक्ष ने बताया कि

यज्ञशाला व प्रवचन शाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है, यज्ञशाला व प्रवचन पंडाल व हवन कुंड का निर्माण रविंद्र कुमार वर्मा, अमर जीत प्रसाद, मिथलेश कुमार, विधार्थी की देख रेखा व निर्देश में किया जा रहा है, भीषण गर्मी के बावजूद निभा देवी, कलावती देवी, बिंदु देवी, कृष्णा देवी, इंदु देवी समेत दर्जनों गायत्री माता बहनो द्वारा हवन कुंड का निर्माण युद्ध स्तर पर दिन रात किया जा रहा है, 30 मई तक सभी कार्य पूर्ण हो जायेगा, श्री प्रसाद ने बताया कि यज्ञ की सुरक्षा व्यवस्था गायत्री परिजन विनायक कुमार संभालेंगे, सभा ही दर्जनों यवाओ को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा, यज्ञशाला स्टोर का प्रभार सत्य नारायण प्रसाद को दिया गया है कार्यक्रम की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व सोशल मीडिया को देने के लिए वीर अभिमन्यु सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया है, मौके पर यज्ञ संयोजक अजय कुमार सिंह, डॉ0, एतवारी पण्डित, प्रदीप कुमार, कृष्ण नंदन प्रसाद, सरस्वती देवी कृष्णा देवी, निभा देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।