अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के 20 पंचायत में पिछले वर्ष कूल 3664 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को चयनित किया गया था जिसमें अभी तक मात्र 3541 आवास लाभुकों द्वारा बनाया गया है और 124 लाभुकों में 13लाभुकों को अभी तक कुछ त्रुटी के कारण खाता में पैसा नहीं भेजा गया है शेष 111 लाभुक पैसा प्राप्त करने के बावजूद अभी तक आवास निर्माण पुरा नही कर सके हैं

जिसमें लगभग 35-40लाभुक वैसे है जिन्होंने धरातल पर अभी तक कार्य का शुरुआत भी नहीं कर सके हैं। उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि जो लाभुक पैसा लेकर अभी तक आवास नहीं बना पाए है उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शीघ्र शुनिश्चित किया जाएगा। एक प्रश्न के जबाव में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अभी तक नया प्रधानमंत्री आवास निर्माण का अभी तक योजना सरकार से प्राप्त नहीं हुआ है इस लिए अभी नया आवास निर्माण कराने के दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा है।