जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा जहानाबाद में पदस्थापित न्यायाधीश वैभव कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती करिश्मा कुमारी (नव दंपत्ति) को मंत्र चादर एवं सद्साहित्य देकर सम्मानित किया गया तथा

इनके सफल दाम्पत्य जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।