अम्बूज कुमार, खबर सुप्रभात
20 मई को माली खेल के मैदान में बाल विकास विद्यालय ईंटवाँ एवं बाल विकास विधालय देवरिया के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे ईंटवाँ बाल विकास के छात्र गण विजेता बने। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया शाखा- ईटवा जनतुआ के कप्तान सूरज ने और 12 ओवर में 135 रन का शानदार लक्ष्य बनाया जिसमें

शाखा -देवरिया ने मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गए
ईटवां ब्रांच ने 70 रन से ये मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया,, जिसमें ईटवां ब्रांच के खिलाड़ी प्रकाश ने इस मैच में 62 रन की पारी खेली जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके लगाकर इस मैच में रोमांच बना दिया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी प्रकाश कुमार हुए।