अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र अर्लेकर महोदय की अध्यक्षता में आज मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में अधिषद (Senate) की बैठक में भाग लेते हुए कुटुम्बा विधायक सह सचेतक, सत्तारूढ़ दल राजेश कुमार ने छात्रहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जिसमें

विभिन्न शैक्षणिक सत्रों को ससमय पूरा किया जाय,
औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय का शाखा कार्यालय खोला जाय, विवि में सभी वर्गों के कार्यरत्त एवं रिक्तियों का ब्यौरा उपलब्ध कराते हुए खाली पदों को भरा जाय, विवि कर्मियों के हितों की रक्षा की जाय मेरे विधान सभा क्षेत्र “कुटुम्बा” में अंगीभूत कॉलेज की स्थापना/मान्यता हो। श्री कुमार की माँग पर राज्यपाल-सह-कुलाधिपति महोदय के सहयोगात्मक रुख को देखते हुए कुलपति डॉ. एस. पी. शाही ने सकारात्मक जवाब दिया।