अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 20दिन पूर्व बिराज बिगहा (शिवबाला) एन एच टू पर रात्रि में एक गला ब्यवसायिक के दुकान में ताला तोड कर लाखों रुपए मूल्य के राहर, गेहूं इत्यादि चुरा लिया था। मामले में दुकान मालिक द्वारा स्थानीय थाना अम्बा में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी इसी बीच अम्बा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से चोरी का अनाज तथा एक टेम्पो जिसे चोरी में इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है। अम्बा पुलिस को मिली सफलता का चाहूं ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में 4 आरोपितों अनील पासवान, टुना पासवान, सुबेदार चौधरी, आनन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया है।