अंबुज कुमार, खबर सुप्रभात
बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कुटुम्बा (औरंगाबाद) के कांग्रेस विधायक श्री राजेश कुमार राम ने आज राँची में झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री श्री (डॉ.) रामेश्वर उराँव से मुलाकात की। मुलाकात का उद्देश्य दोनों राज्यों की जनता के हित में बिहार-झारखण्ड की संयुक्त सिंचाई योजना हडियाही डैम की समस्या का समाधान है
. राजेश

कुमार ने बताया कि झारखण्ड के माननीय मंत्री डॉ. उराँव साहब ने हडियाही डैम समस्या के समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगली बैठक में सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों को शामिल कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा। यदि वित्त विभाग से आवंटन की आवश्यकता होगी तो उसके लिये भी पहल की जायेगी। श्री राम ने कहा कि हडियाही डैम परियोजना मूलरूप से स्थानीय ग्रामीणों के पुनर्वास बिन्दु पर दोनों राज्यों के बीच संवादहीनता की वजह से अधूरा है। जिसे उन्होंने झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह वित्तमंत्री श्री रामेश्वर उराँव जी से मुलाकात कर दूर कर दिया है।