अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत बुधवार को धर्मपुरा गांव पहुंचे तथा शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। ज्ञात हो कि धर्मपुरा निवासी व समाजिक कार्यकर्ता बिजेंद्र सिंह का निधन 1 मई को अचानक हृदयाघात से हो

गया था। उनके निधन से मर्माहत समाजिक कार्यकर्ता बिजेंद्र सिंह के पिता पुत्र के मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके और छः दिन बाद उनके पिता रामकेश्वर सिंह का भी निधन हृदयाघात से हो गया। एक सप्ताह के अंदर पिता और पुत्र के निधन से उनके परिजन जहां पुरी तरह से मर्माहत है वहीं ग्रामीणों में भी शोक का लहर ब्याप्त है। इस संकट के घड़ी में नबीनगर विद्यायक डब्लू सिंह उर्फ विजय कुमार सिंह बुधवार को धर्मपुरा गांव पहुंचे तथा शोक संतप्त परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर ढाढस बंधाते हुए दुःख व्यक्त किया तथा मृत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से कामना की। विधायक ने ढाढस बंधाते हुए कहा कि इस संकट के घड़ी में हम शोकाकुल परिवार एवं ग्रामीणों के साथ मजबूती से खड़ा हैं।