औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 13 मई 2023 के लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में सूलहनिये अपराधिक मामले की निष्पादन की संभावना है , इसके लिए पैनल अधिवक्ता अपने अपने मुवक्किलों को सूलहनिये अपराधिक मामले में वाद निष्पादन के लिए प्रेरित कर रहे हैं,
इसी क्रम में आज विधिक सेवा सदन औरंगाबाद में पैनल

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने चेक वाउंस के परिवाद 481/21 में अभियुक्त बने सत्येन्द्र प्रसाद गुप्ता चरण माली को कोर्ट से उपस्थिति के नोटिस प्राप्त होते ही लोक अदालत में पेश कर रकम अदायगी की सहमति बनाई, वहीं एक छः साल पुरानी चेक वाउंस के केश परिवाद 735/16 में सूचक साजिद आलम मदनपुर की और से पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को सुलह के लिए तैयार कर वाद निष्पादन के लिए सहमति बनाई , पैनल अधिवक्ता राणा सरोज सिंह ने भी अभी तक पांच से अधिक परिवारिक मामलों में सुलह के आधार पर निष्पादन पर सहमति बनवाई है इसी तरह कई सुलहनिये मुकदमे के निष्पादन में पैनल अधिवक्तागण प्रयासरत हैं.
{
Thinking about releasing equity from your home? Review top lenders and understand your rights and obligations before making a decision.
Considering releasing equity from your home? Review top lenders and understand your financial responsibilities before making a decision.
Release the equity in your property with a reliable home equity loan — suitable for funding home improvements, large expenses, or debt consolidation.