तजा खबर

चार पुलिस पदाधिकारी एवं सात जवान पुरस्कृत, जेनरेटर चोर को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मंगलवार को औरंगाबाद जिला के चार पुलिस पदाधिकारी एवं सात पुलिसकर्मियों को उप महानिदेशक शाहाबाद प्रक्षेत्र द्वारा पूलिस वार्षिक पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पुलिस पदाधिकारी कमलेश पासवान, मनोज कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, सुशील कुमार शर्मा एवं जिला बल के सात जवान शामिल हैं।एक अन्य जानकारी के अनुसार सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान नगर थाना के पुलिस ने सदर अस्पताल के गेट से जेनरेटर के समान चुराते हुए दो चोरों को नगर थाना के पुलिस द्वारा पकड लिया गया तथा जेनरेटर के सम्मान भी बरामद कर लिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।

71 thoughts on “चार पुलिस पदाधिकारी एवं सात जवान पुरस्कृत, जेनरेटर चोर को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा”

  1. mostbet kg отзывы [url=https://www.eisberg.forum24.ru/?1-0-0-00000327-000-0-0-1742579529]https://www.eisberg.forum24.ru/?1-0-0-00000327-000-0-0-1742579529[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *