अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया एवं मुरगड़ा गांव के पहाड़ी एवं जंगली इलाकों में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में मद्य निषेध अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 3 हजार

लीटर महुआ जावा पास (अर्ध निर्मित महुआ शराब) बरामद किया गया तथा विनष्ट किया गया इसके अलावा चार शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 2 सौ लीटर महुआ चुलाई शराब जप्त किया गया मामले में मदनपुर थाना कांड संख्या 201/23 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए सर्च अभियान के तहत 54 लोगों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार पुलिस पर हमला मामले में तीन, हत्या के प्रयास मामले में एक, एसटीएसटी मामले में दो, खनन मामले में तीन, विविध कांडों में संलिप्त पांच, शराब मामले में 19, अजमानतीय कांड में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तथा 45.125 ली० विदेशी शराब, 12.6 ली० देशी शराब, 100 ली० महुआ शराब, 3 ट्रैक्टर, 300 सीएफटी बालू, 4 बाइक भी जब की गई है। साथ ही 12500 रुपए वाहन चेकिंग अभियान एवं शमन की राशि वसूला गया है।