औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 13 मई को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड वादों का निष्पादन किया जाएगा, व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के अपराधिक सूलहनिये 1700 वादों में 6000 पक्षकारो को नोटिस जारी किया गया है , पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक वादों के निष्पादन का लक्ष्य रखा जा रहा
है, सैकड़ों चेक वाउसं वाद के दोनों पक्षकारो को नोटिस मिल गया है ,कई सुलहनिये मुकदमे के अभियुक्तगणों का सूचक
को समझोता के लिए मनाने के कोशिश अंतिम दौर में है, सुलहनिये मुकदमे के पक्षकारो के सुविधा के लिए पुछताछ केंद्र 10 बजे से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सेवा देंगी , राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष सम्पूर्णानंद तिवारी और सचिव प्रंनव शंकर का लगातार फाइनल बैठक जारी हैं, जिसमें कार्यपालक, न्यायिक, बेंक और बीमा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है और अधिवक्ता संघों से भी भरपूर सहयोग की अपील की गई, पैनल अधिवक्ता ने आगे बताया कि शीघ्र ही व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत के बेंचों की घोषणा की जाएगी ,