अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
06 मई को जिला के गोह थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई। क्षेत्रान्तर्गत शेर-ए -बिहार लाईन होटल में छापामारी करते हुए 375 ML का 02

बोतल विदेशी शराब एवं 375 ML के विदेशी शराब का 07 खाली बोतल बरामद/जप्त किया गया है। साथ ही होटल के मालिक हिमांशु कुमार सहित कुल 06 अभियुक्तों को

गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 04 अभियुक्त नशे में भी पाये गये हैं। संदर्भ में गोह थाना कांड संख्या -159/23, दिनांक -06/05/23, धारा -30(a)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 एवं 2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।