औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन अमित कुमार सिंह ने रफीगंज थाना कांड संख्या 09/23 में लम्बित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अनुसंधानकर्ता पर शोकोज किया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी 05/01/23 को भादंवि धारा 427,436 में दर्ज कराई गई थी अभियुक्त की ओर दाखिल जमानत याचिका पर न्यायालय ने केश डायरी की मांग पत्र और स्मार पत्र काफी पहले निर्गत किया था परंतु प्रतिवेदन अप्राप्त है न्यायिक आदेश के अवमानना पर न्यायालय ने शोकोज
कर स्पष्टीकरण मांगा है,