औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे दस रत्नेश्वर कुमार सिंह ने देव थाना कांड संख्या 281/22 में लम्बित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए 11/04/23 को ही शोकोज किया था किन्तु आज तक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि याचिका 15/11/22 से लम्बित है अगली तिथि 04/05/23 है ,
वहीं खुदवा थाना कांड संख्या 25/22 में जमानत याचिका 28/02/23 से लम्बित है 06/04/23 को शोकोज किया गया था किन्तु आज तक प्रतिवेदन अप्राप्त है जिसके कारण सुनवाई लंबित है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सुनवाई अधिक दिनों तक लम्बित नहीं रखा जाएं।