अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कूटुम्बा प्रखंड के महराजगंज पंचायत के हनेया निवासी रेखा देवी पति उपेन्द्र साव ने अंचलाधिकारी कुटुम्बा को आवेदन

देकर जमीन का मोटेशन रोकने के लिए गुहार लगाई है। रेखा देवी ने सीओ को दिए आवेदन का छाया प्रति खबर सुप्रभात को भी उपलब्ध कराई है। सीओ को दिए गए आवेदन में रेखा देवी ने महराजगंज ग्राम कचहरी के सरपंच पर भी उंगली उठाई है।