अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
अम्बा बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय के जरूरत को देखते हुए कुटुंबा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन गुप्ता,वार्ड सदस्य सह उपमुखिया प्रतिनिधि अम्बा ग्राम पंचायत अमित कुमार,वार्ड सदस्य खुर्शीद आलम,वार्ड सदस्य अनिल कुमार ने कुटुंबा प्रखंड के अंचल अधिकारी अभय कुमार से मिलकर इस विषय पर विस्तृत बात किये।हरिहरगंज रोड व नवीनगर रोड के विभिन्न सरकारी प्लाट के विषय में बात किया गया।कंचन गुप्ता ने नवीनगर रोड में नाला के बगल के ग़ैरमंजुरवा जमीन के साथ ही सब्जी बाजार के आस-पास के जगहों के लिए चर्चा किया। अंचल अधिकारी महोदय ने जमीन का खाता व प्लॉट नंबर के साथ आवेदन देने की बात कही एवं तदोपरांत जांच करने की बात कही।
पिछले दिन सांसद श्री सुशिल कुमार सिंह से भी अम्बा में एक सार्वजनिक शौचालय हेतु ज्ञापन दिया गया था।सांसद ने उचित जगह का चयन कर खाता व प्लाट नंबर के साथ जानकारी देने को अपने कार्यकर्ताओं को कहा।उन्होंने भी शौचालय के निर्माण में अपनी रुचि दिखाई व अम्बा में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से आमलोगों को होने वाली कठिनाई को समझते हुए गंभीरता से लिए