तजा खबर

ड्रग के दुष्प्रभाव के प्रचार प्रसार अति आवश्यक

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले मध्य विद्यालय सीहुडी बेल ओबरा में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसकी बिषय नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं से सम्बंधित नालसा योजना 2015 था


कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पैनल अधिवक्ता चंद्रकांता कुमारी ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक आलोक कुमार मिश्रा ने किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि ड्रग्स के दुष्प्रयोग से समाज में अपराधियों का निर्माण होता है और अशांत वातावरण का भय ब्याप्त होता है ,ऐसी स्थिति से समाज को बचाने का दायित्व सभी समाजसेवीयो का है हमें विधालय, महाविद्यालय, किसान, कैदियों, लावारिश बच्चों आम जनता के बीच ड्रग्स सेवन के दुष्प्रभाव का प्रचार प्रसार करना है इस में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया का अद्वितीय सहयोग रहा है, हमें प्रचार प्रसार में बैनर पोस्टर पर्चा, प्रश्नोत्तरी, निबंध,लेखन, नुक्कड़ नाटक करना है जिसमें सरकारी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि, पुलिस, दवा विक्रेताओं, डाक्टर और सम्बंधित एनजीओ से सहयोग लेकर इससे संबंधित नालसा योजना 2015 को अपने अपने जिले में सफल बनाना है, नशों के लत और नशा के दुष्प्रयोग से खतरा के प्रति निर्दोष बच्चों,नवबालको , नवयुवक और महिलाओं को जागरूक करना है,नशा के दुष्प्रभाव, शारीरिक और मानसिक पीड़ा, आर्थिक और समाजिक क्षति खुलकर बताना चाहिए पीड़ितों को पहचान, उपचार, नशामुक्ति के पश्चात पूनार्वास तथा ड्रग्स तस्करी और ड्रग्स दुष्प्रयोग से पीड़ितों को आवश्यक विधिक सेवाएं सुनिश्चित करना, इस अवसर पर सीता देवी, संगीता कुमारी,गुडु ,राजू,रहमत शाह , रिजवान शाह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *