अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
अम्बा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी किसान ललन तिवारी के खलिहान में आग लगने से खलिहान में लगे सैंकड़ों बोझा जलाकर राख में तब्दील हो गया। आग लगने का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है। आग लगने के जानकारी

मिलते ही ग्रामीणों के बीच अपरा तफरी मच गयी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया और आग को बुझाया गया। ग्रामीणों को माने तो आग के लपट इतना तेज था कि देखते देखते खलिहान में रखे सैंकड़ों बोझा गेहूं जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के लिए फौरन सक्रियता नहीं दिखाया जाता तो बड़ा नुक़सान हो सकता था और आग के लपट गांव तक फैल जाता। किसान ललन तिवारी ने बताये की घटना के जानकारी स्थानीय प्रशासन को दिया जा रहा है।