औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्रतिष्ठित समाजसेवी, आर एस एस के लोकप्रिय सदस्य, सरस्वती अराध्य समिति के वरीय सदस्य और हिन्दू जागरण मंच औरंगाबाद के अध्यक्ष प्रभु दयाल जी का आज अचानक

हृदयाघात से दोपहर एक बजे निधन हो गया यह खबर पुरे शहर में आग की तरह फैलीं और शोक की लहर से उनके घर पर शुभ चिंतकों का तांता लग गया देर शाम तक बड़ी संख्या में समाजसेवीयो ने उनका अंतिम दर्शन किया और शोक संवेदना प्रकट किया, उनके निधन से समाज को अपूर्णिय क्षति हुई है, उनके भाई सुनील कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार कल सुबह किया जाएगा।