तजा खबर

देव प्रखंड के SSB भलुआही कम्पनी ने कालापहाड़ कंपनी को वॉलीबॉल मैच में हराया

देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

29वी वाहिनी एसएसबी के देव प्रखंड स्थित भलुआही कैंप ने कंपनी कमांडर  श्री रवि कुमार के नेतृत्व में एक जबरदस्त वॉलीबॉल मुकाबले में एसएसबी कालापहाड़ कैंप को 3~1 से हराकर वॉलीबॉल टूर्नामेंट के  सेमीफाइनल में अपना

स्थान पक्का कर लिया है। 29वी वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री टी राजेश पॉल के निर्देशानुसार  फिट इंडिया कैंपेन तथा खेलो इंडिया के तहत करवाए जा रहे इस टूर्नामेंट में दोनो कैंप के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यह

प्रण लिया की खुद को फिट रखने के साथ साथ आम जनमानस में भी फिट रहने की क्रांति लाएंगे और खेल कूद करने को प्रोत्साहित करेंगे। कंपनी कमांडर श्री रवि कुमार ने दोनो टीम के खिलाड़ियों के जोश को बहुत सराहा और आगे होने वाले मैचों में जीत हासिल करने को प्रोत्साहित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *