औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में आगामी 13 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सुकुल राम अपर मुख्य न्यायिक

दंडाधिकारी श्री सौरभ सिंह, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री सुदीप पाण्डेय, शाद रज्जाक, सचिन कुमार, उपस्थित थे। सचिव द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों से अपने न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय चिन्हित वादों की अद्यतन स्थिति तथा उसके पक्षकारों के नोटिस प्रकिया की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। तथा चिन्हित वादों की अद्यतन स्थिति तथा पक्षकारों के नोटिस तामिला तथा उससे जुड़े विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सुकुल राम के नेतृत्व में इस बार पहले से भी ज्यादा वादों के निस्तारण करने हेतु आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक कई मामलों में प्रि काउंसलिंग की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सौरभ सिंह के द्वारा भी बताया गया की उनके न्यायालय में भी कई वाद इस लोक अदालत में निस्तारण हेतु प्री कॉउंसलिंग की प्रक्रिया में है ।
सचिव ने बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी वाद चिन्हित किये गयें हैं यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उक्त वाद को ऑनलाइन पोर्टल CIS पर अपलोड हो जाये। ताकि समयानुसार सम्बन्धित पक्षकारों से प्रि-काउन्सलिंग कर ज्यादा-से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके। तथा समस्या होने पर पक्षकारों को कॉउंसलिंग हेतु प्राधिकार से सम्पर्क स्थापित करें ताकि उन्हें अपने वादों के निस्तारण हेतू प्रेरित किया जा सके। ताकि लोक अदालत के लाभ से अधिक से अधिक लोग उठा कर अपने वादों का निस्तारण करवायें।
|
If you’re a homeowner looking to get a loan, a secured loan could be a sensible option. Access better rates by using your home as collateral.