तजा खबर

प्रखंड कार्यालय परिसर से शिक्षक का बाइक चोरी, प्रखंड परिसर में सुरक्षा ब्यवस्था पर उठ रहा सवाल, मुख्यद्वार पर सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने से हो रहा परेशानी: थानाध्यक्ष

अम्बा ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के अम्बा स्थिति प्रखंड कार्यालय के प्रांगण से सोमवार को लगभग 11 बजे दिन में एक शिक्षक का स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरों द्वारा चोरी कर आराम से भागने में सफलता प्राप्त कर ली है। संवाद प्रेषण तक मोटरसाइकिल बरामद नहीं हो सका है। दिन में प्रखंड कार्यालय परिसर से अचानक जैसे ही शिक्षक

का मोटरसाइकिल चोरी होने का चर्चा जंगल में आग के तरह फैल गई। इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के बदरपुर गांव निवासी शिक्षक अन्तर्यामी उर्फ कमलेश ठाकुर ने स्थानीय थाना अम्बा में आवेदन देकर गुहार लगाई है। पुछे जाने पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने खबर सुप्रभात को बताया कि शिक्षक के द्वारा आवेदन दिया गया है तथा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है इसके अलावा उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने से भी परेशानी हो रहा है। घटना के बाद प्रखंड कार्यालय में दिन भर चर्चा का बाजार गर्म रहा और कई लोगों से सुनने को मिला की दिन में प्रखंड कार्यालय से बाइक चोरी होना एक गंभीर मामला है और प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवाल खड़ा कर रहे थे। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने भी पुछे जाने पर चिंता व्यक्त किए तथा मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने का बात बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *