अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
गर्मी शुरू होते ही कुटूम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा में पेयजल संकट गहराने लगा है। उक्त बातें भाजपा मंडल अध्यक्ष,प्रवीण गुप्ता प्रेस बयान जारी कर कहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष ने विभागीय जेई से संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं

हो सका। स्थानीय उप मुखिया प्रतिनिधि से प्रखंड अध्यक्ष ने जब जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि देव रोड़ स्थित मेन पानी टंकी है उसमें 7.5 एचपी का मोटर लगा हुआ था लेकिन जब मोटर जल गया तो नया मोटर 3एचपी का लगाया गया जिस वजह से पर्याप्त प्रेसर नहीं बन रहा है और पुरे रात मोटर चलने के बावजूद भी टंकी पानी से नहीं भर रहा है फलस्वरूप पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। प्रखंड अध्यक्ष ने सरकार एवं स्थानीय अधिकारियों को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ध्यान आकृष्ट कराया है तथा समस्या का समाधान कर पेयजलसंकट दुर कराने का मांग किया है।