अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के जगदीश पुर गांव में अपने ससुराल आए युवक मुनीत राम को गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता युगेश्वर राम एवं पत्णी संजू देवी के हस्ताक्षर युक्त आवेदन के आलोक में अम्बा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे का कारवाई में जुट गई है। मृतक के पिता एवं पत्णी के द्वारा अम्बा थाना में प्राथमिकी हेतु दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि मुनीत राम के शादी अम्बा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी सूर्यदेव राम के लड़की संजू देवी के साथ लगभग छः साल पूर्व संपन्न हुआ था। आवेदन के अनुसार मुनीत अपने पत्णी के साथ 9अप्रैल रविवार को ससुराल जगदीशपुर एक मामले में पंचायत कर चल रहे बिवाद को सुलझाने के उद्देश्य से आया था कि मुनीत को गांव के ही हिमांशु कुमार पिता नाम न मालूम,पिंटू कुमार पिता राजेंद्र पाल, राहुल कुमार पिता उपेन्द्र पाल,। संतोष कुमार पिता सूर्यदेव राम सभी ग्राम जगदीशपुर थाना अम्बा जिला औरंगाबाद ने गला दबा कर हत्या कर दिया, आवेदन में उल्लेख है कि ग्रामीणों द्वारा पता चला कि मुनीत के हत्या उपरोक्त लोगों द्वारा किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने ख़बर सुप्रभात को बताए कि मामले का पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांचोपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कानून व विधी सम्मत कारवाई किया जाएगा।